इन्दौर (ईएमएस) विधायक मधु वर्मा ने राऊ तहसील कार्यालय का मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल उद्घाटन के बाद आज विधिवत शुभांरभ करते हुए कहा कि जनता की सुविधा के लिए कार्यालय नजदीक स्थापित किया गया है। अधिकारी और कर्मचारी नियम के अनुसार काम करें और जनता को समय पर सुविधाओं का लाभ दें। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि तहसील संबंधी प्रमाण पत्र के लिए लोगों को अब भटकना नहीं होगा। इस अवसर पर मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण चावड़ा ने कहा कि जनता को अभी तक क्षेत्र से बहुत दूर छोटे-छोटे काम के लिए जाना पड़ता था अब स्थानीय स्तर पर तहसील कार्यालय खुल जाने से छोटी सी समस्या के लिए दूर जाने के बजाय उन्हें यह सुविधा स्थानीय स्तर पर ही मिलेगी। समारोह में तहसीलदार याचना दीक्षित, नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत राजस्व निरीक्षक पठान ब्राह्मणे, पटवारी मुकेश पटेल, दामोदर शर्मा, अनिता ठाकुर और देवराज दांगी ने किया। आभार पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष शिवनारायण डिंगू ने माना। इस अवसर पर तहसीलदार याचना दीक्षित ने पटवारी और प्रवाचकों के साथ मिलकर प्रांगण में 11 छायादार व फलदार पौधे रोपे तथा उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया। आनन्द पुरोहित/ 21 जुलाई 2025