श्रद्धा सेवा सम्मान से हुए सम्मानित हाथरस (ईएमएस)। सावन माह में भोलेनाथ की भक्ति में लीन कांवड़ियों की सेवा हेतु सासनी क्षेत्र के समामई में स्काउट गाइड द्वारा कांवड़िया सेवा शिविर लगाया गया। शिविर का आयोजन कविता पांडे, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त अलीगढ़ मंडल के निर्देशन में किया गया।सोमवार को लगे इस शिविर में जिला संगठन आयुक्त धीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला स्काउट मास्टर डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, स्काउट मास्टर दीपक कुमार शर्मा, गाइड कैप्टन डॉ. सतना सहित स्काउट गाइड रोशनी, पवित्रा, सेजल गौतम, राधिका, कृष्णा, भुवनेश प्रताप सिंह, आयुष, रचित कुमार, हर्ष, कुलदीप व चिंटू कुमार ने कांवड़ियों को प्राथमिक उपचार व सहयोग प्रदान किया।रविवार और सोमवार को सेवा कार्य में लगे सभी स्काउट गाइड को ग्राम प्रधान पूनम ने श्रद्धा सेवा सम्मान से सम्मानित किया। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 21 जुलाई 2025