राज्य
21-Jul-2025


हाथरस (ईएमएस)। शहर के गौशाला रोड स्थित संत कृपाल आश्रम पर 23 जुलाई से छठवीं आध्यात्मिक चेतना यात्रा एवं 22वां साप्ताहिक सत्संग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 24 जुलाई को विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम विभिन्न रोगों की जांच और परामर्श देगी।मुख्य प्रबंधक निरंजनलाल अग्रवाल डब्बू ने बताया कि चेतना यात्रा 23 जुलाई को सायं 4 बजे कृपाल आश्रम से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः आश्रम लौटेगी। 24 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शेखर सर्राफ मैमोरियल हॉस्पिटल अलीगढ़ के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा।शिविर में हृदय, दंत, नेत्र, हड्डी, फिजिशियन सहित अनेक विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों को नि:शुल्क परामर्श देंगे। ईसीजी, ब्लड शुगर, बीएमआई, बीपी आदि जांचें की जाएंगी व आयुर्वेदिक दवाएं भी वितरित होंगी।साप्ताहिक सत्संग का आयोजन 25 जुलाई से 31 जुलाई तक दो पालियों में होगा, जिसमें सत्संग के उपरांत अटूट लंगर प्रसाद वितरित किया जाएगा। आश्रम प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से सत्संग व शिविर में अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 21 जुलाई 2025

खबरें और भी हैं