भोपाल/इंदौर (ईएमएस)। इंदौर ने एक बार फिर स्वच्छता का परचम लहराया है! सुपर स्वच्छता लीग में प्रथम पायदान के साथ शहर ने स्वच्छता के महागुरु की भूमिका में अपनी बादशाहत कायम रखी है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि के बाद सोमवार को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में हुई इस खास मुलाकात के दौरान निगम आयुक्त शिवम वर्मा और अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा सहित कई अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल स्थित अपने निवास पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और स्वच्छता मित्रों से भेंट की और इस शानदार सफलता के लिए उन्हें बधाई दी। डॉ. यादव ने इंदौर के जागरूक शहरवासियों, कर्मठ जनप्रतिनिधियों, समर्पित अधिकारियों और विशेष रूप से रात-दिन मेहनत करने वाले सफाई कर्मियों को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का श्रेय देते हुए हृदय से धन्यवाद दिया। प्रकाश/21 जुलाई 2025