(अहमदाबाद) चैतर वसावा की मुश्किलें बढ़ीं जमानत अर्जी पर सुनवाई आगे बढ़ी - आप विधायक चैतर वसावा को 15 दिन और जेल में रहना होगा अहमदाबाद (ईएमएस)| आज हाईकोर्ट में विधायक चैतर वसावा की जमानत अर्जी पर सुनावई 5 अगस्त तक टल गई है। नर्मदा जिले के डेडियापाडा के आप विधायक चैतर वसावा मारपीट के आरोप के तहत 5 जुलाई जेल में बंद है। नर्मदा डेडियापाड़ा विधायक चैतर वसावा पर भाजपा शासित तालुका पंचायत अध्यक्ष संजय वसावा के साथ तीखी बहस के बाद मारपीट का आरोप लगा था। इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद 5 जुलाई को चैतर वसावा को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से वह जेल में हैं। हालांकि अब चैतर की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि हाईकोर्ट में चैतर की जमानत अर्जी पर सुनवाई भी 5 अगस्त तक के लिए टल गई है। गौरतलब है कि इससे पहले निचली अदालत और सत्र न्यायालय ने चैतर वसावा की ज़मानत याचिका खारिज कर दी थी। हालाँकि, इसके बाद आप नेता ने गुजरात उच्च न्यायालय का रुख किया था। गुजरात उच्च न्यायालय ने ज़मानत याचिका पर सुनवाई की तारीख तय कर दी है। अदालत ने ज़मानत अर्ज़ी पर तुरंत फ़ैसला नहीं सुनाया है और सुनवाई की तारीख़ 5 अगस्त तय की है। इसके चलते चैतर वसावा को 5 अगस्त तक वडोदरा की सेंट्रल जेल में ही रहना होगा। पिछले शनिवार (5 जुलाई) को नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा में आप विधायक चैतर वसावा और भाजपा शासित तालुका पंचायत अध्यक्ष संजय वसावा के बीच गरमागरम बहस के बाद झगड़ा हो गया। यह घटना एटीवीटी (आदिवासी विकास कार्यालय) की समन्वय बैठक के दौरान हुई। तालुका पंचायत अध्यक्ष संजय वसावा द्वारा इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद चैतर वसावा को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान पुलिस और चैतर वसावा के समर्थकों के बीच झड़प भी हुई। चेतना/22 जुलाई