कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें युवा- अखण्ड प्रताप सिंह बस्ती (ईएमएस)। विश्व युवा कौशल सप्ताह में जन शिक्षण संस्थान के पुराना डाकखाना स्थित कार्यालय के साथ ही जनपद में चल रहे संस्थान के विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों पर 15 से 21 जुलाई तक संचार क्रान्ति और माध्यम जगत की उपयोगिता, कौशल विकास पर केन्द्रित निबन्ध, स्लोगन प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। मंगलवार को प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले 200 सफल प्रतिभागियों में प्रमाण-पत्र के साथ उपहार वितरित किये गये। प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये भारतीय जनता पार्टी नेता अखण्ड प्रताप सिंह ने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार कौशल विकास के लिये अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। युवाओं को चाहिये कि प्रशिक्षण प्राप्त कर वे देश, प्रदेश के विकास में योगदान देने के साथ ही स्वरोजगार को विकसित कर आत्मनिर्भर बने। निदेशक अजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि 15 से 21 जुलाई तक युवा कौशल सप्ताह में अनेक आयोजन प्रशिक्षण केन्द्रों पर दिये गये। 200 प्रशिक्षुओं ने कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। प्रमाण-पत्र और उपहार वितरण के अवसर पर मुख्य रूप से अभय उपाध्याय, सुनील शर्मा, अरूण कुमार मिश्र, अवनीश शुक्ल, रेनू श्रीवास्तव, अर्चना शुक्ला आदि उपस्थित रहे। .../ 22 जुलाई /2025