22-Jul-2025


(वडोदरा) पेट्रोल पंप मालिक का परिवार सहित आत्महत्या का प्रयास वडोदरा (ईएमएस)। गोरवा जलानंद टाउनशिप के पास राजदीप सोसाइटी में रहनेवाले और पेट्रोल पम्प के मालिक ने आर्थिक संकटो से जूझते हुए परिवार समेत आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज करा जांच शुरु की है। पेट्रोल पंप मालिक ने परिवार समेत आत्महत्या का प्रयास किया। शहर के गोरवा इलाके में राजदीप सोसाइटी में रहने वाले एक पेट्रोल पंप मालिक ने अपनी पत्नी, दो बेटों और एक बेटी के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उन्होंने सुबह जहर खा लिया और बाद में अस्पताल में भर्ती हो गए। इस बारे में आत्महत्या का प्रयास करने वाले पेट्रोल पंप मालिक की पत्नी ने कहा, हमारे ऊपर बैंक का कर्ज बकाया है और हम काफी आर्थिक संकट में हैं। वडोदरा शहर के जवाहर नगर पुलिस थाने के पीआई जे.एन.परमार ने बताया कि परिवार के साथ आत्महत्या का प्रयास करने वाले सुभाषभाई का नंदेसरी जीआईडीसी में पेट्रोल पंप है। उनके पेट्रोल पंप पर 6 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। उन्होंने बैंक से लोन लिया है और रिश्तेदारों से भी उधार लिया है। इन सभी के बयान भी लिए गए हैं। सयाजी अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार, 52 वर्षीय पति, उनकी 49 वर्षीय पत्नी, 23 वर्षीय बेटा, 17 वर्षीय बेटी और 5 वर्षीय बेटा गोरवा जलानंद टाउनशिप के पास राजदीप सोसाइटी में रहते हैं। कल दोपहर पूरा परिवार घर पर इकट्ठा हुआ था। चाय-पानी पीने के बाद किसी कारणवश सभी ने ज़हर निगल लिया। इससे सभी को उल्टियाँ होने लगीं। इस बारे में आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला ने कहा, मेरे पति पेट्रोल पंप चलाते हैं। हम सभी ने एक साथ दवा पी ली। हम सभी ने एक साथ दवा पी ताकि परिवार एक साथ चल सके। महिला ने आगे बताया कि कल (21 जुलाई 2025) सुबह हमने अपने परिवार के साथ दवा ली और फिर हम हलोल की ओर अपने गांव चले गए, जहाँ हम नहर में कूदकर जान देने को तैयार थे। फिर गोल्डन चौकड़ी पहुँचे और हमें उल्टियाँ होने लगीं, तो हम अपनी गाड़ी से सयाजी अस्पताल पहुँचे। चेतना/22 जुलाई