22-Jul-2025
...


कवर्धा(ईएमएस)। शहर के भारत माता चौक पर मंगलवार को बजरंग दल और गौ-रक्षक संगठन के कार्यकर्ताओं ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की और ढोल-नगाड़े बजाते हुए गौवंश के समक्ष सिर मुंडवाकर अपनी नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग हाल ही में गिरफ्तार किए गए गौ-रक्षक सागर साहू और पूरन पाली की रिहाई है। संगठन का आरोप है कि दोनों को तीन दिन पहले एक मारपीट के मामले में बिना समुचित जांच के गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जो कि अन्यायपूर्ण है। बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रशासन समाजिक और राजनीतिक दबाव में आकर कार्य कर रही है। उनका दावा है कि सागर और पूरन गौ-सेवा से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ता हैं, जिन्हें एकतरफा कार्रवाई कर निशाना बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण की पृष्ठभूमि में एक सप्ताह पूर्व कुर्मी समाज के युवक आनंद चंद्रवंशी पर कथित रूप से बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किए जाने का आरोप है। चंद्रवंशी समाज के सदस्यों ने थाने का घेराव कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत सागर साहू और पूरन पाली को गिरफ्तार किया। सत्यप्रकाश(ईएमएस)22 जुलाई 2025