नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप के पूर्व विधायक नरेश बालियान को जेल से सप्ताह में एक बार पांच मिनट के लिए अपने परिवार से ई-मुलाकात और टेलीफोन पर बातचीत करने की अनुमति दे दी है। बालियान गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के कथित रूप से संचालित एक संगठित अपराध सिंडिकेट से जुड़े मकोका मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। नरेश बालियान को मकोका मामले में 4 दिसंबर, 2024 को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले भाजपा ने नरेश बालियान का एक ऑडियो क्लिप जारी किया था, जिसमें गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और नरेश बालियान के बीच बातचीत थी। भाजपा ने नरेश बालियान पर वसूली का आरोप लगाया था। बता दें कि नरेश बालियान उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक रह चुके हैं। 2015 में भी उन्होंने इस सीट से आप के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। आप के गठन के पहले से ही नरेश बालियान राजनीति में सक्रिय रहे हैं। इनका राजनीतिक सफर निगम की सियासत से शुरू हुआ। पहले यह कांग्रेस के कार्यकर्ता थे। 2012 निगम चुनाव के दौरान कांग्रेस से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा और नवादा वार्ड से जीत हासिल की। इसके बाद यह भाजपा में शामिल हो गए। 2014 में बालियान आप में शामिल हो गए और उत्तम नगर से 2015 में चुनाव लड़कर जीत हासिल की। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/22/ जुलाई /2025