22-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। राजधानी में एक बार फिर तेज ट्रक ने एक व्यक्ति की जान ले ली। सरिता विहार इलाके में सोमवार सुबह सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा ओखला टैंक बस स्टैंड के पास उस समय हुआ जब एक गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पहले एक खड़ी मोटरसाइकिल से टकराया और फिर कई राहगीरों को कुचलता हुआ निकल गया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान आंबेडकर निवासी सब्बीर (36) के रूप में हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बिहार निवासी ब्रह्मदेव (43) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना में घायल लोगों के हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। डीसीपी हेमंत तिवारी के अनुसार घटना की सूचना सुबह करीब 10:45 बजे पीसीआर कॉल के माध्यम से थाना सरिता विहार को मिली। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और देखा कि वहां एक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल और सड़क किनारे फलों की रेहड़ी बिखरी हुई है। पुलिस घटना में घायल सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना में घायल तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/22/ जुलाई /2025