राष्ट्रीय
22-Jul-2025
...


सत्तापक्ष का तंज....विपक्ष पर शनिचर ग्रह चल रहा पटना (ईएमएस)। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया, जिसके चलते सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी शामिल थीं, काले कपड़े पहनकर सदन में आए थे और उन्होंने एसआईआर (एसआईआर) और अपराध के बढ़ते मामलों को लेकर नीतिश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी विपक्षी सदस्य, जिसमें राबड़ी देवी भी शामिल थीं, ने काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि बिहार में एसआईआर नहीं बल्कि वोटबंदी का अभियान चल रहा है। दरअसल विपक्ष बिहार में एसआईआर और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सदन में बहस की मांग कर रहा था। उनकी मांग पूरी न होने पर उन्होंने प्लेकार्ड लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। विधान परिषद की कार्यवाही भी शोर-शराबे के कारण स्थगित करनी पड़ी। वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायकों ने विपक्ष के काले कपड़े पहनने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि विपक्ष आने वाले समय में जनता द्वारा कालिख पोतने का रिहर्सल कर रहा है, और उनकी मंशा सदन को न चलने देने की है। वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि विपक्ष काले कपड़े में अपने काले कारनामे छिपाना चाहता है। वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने व्यंग्य किया कि विपक्ष पर शनिचर ग्रह चल रहा है, इसलिए वे काले कपड़े पहन रहे हैं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होगा। आशीष दुबे / 22 जुलाई 2025