जबलपुर, (ईएमएस)। बेलबाग थाना अतंर्गत खेरमाई मंदिर चौधरी मोहल्ला में एक नवविवाहिता ने अपने पति, सास, ससुर व देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराई है| बेलबाग पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार खेरमाई चौधरी मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय श्रीमति पूनम चौधरी का दूसरा विवाह 20 जनवरी 2025 को टिकरा की खेरमाई मंदिर थाना बेलबाग निवासी महेन्द्र चौधरी से हुआ है| उसके माता पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज का सामान सोने की अंगुठी, लगुन में रुपये तथा घरेलू बर्तन दिये एवं शादी के समय पति एवं ससुर व्दारा मोटर साईकिल मांगी गई थी जो उसके माता पिता व्दारा नहीं दी गई, उसके पति एवं ससुराल वालों ने शादी के बाद एक महीने तक अच्छे से रखा उसके बाद 15 मार्च से आये दिन मोटर साईकिल न लाने की बात को लेकर ससुर रामदयाल, सास रुक्मणि चौधरी ताना देते है| सास गैस मे खाना बनाने एवं वाशिंग मशीन मे कपडे धोने के लिए मना करती है, पति को बताने पर, पति व ससुर मारपीट करता तथा सास गालियां देती है| गर्भवती होने पर वह अपना इलाज प्रायवेट अस्पताल में करा रही है| गत शाम लगभग 4 बजे पति महेन्द्र चौधरी, ससुर रामदयाल चौधरी, सास रुकमणि चौधरी, देवर सुरेन्द्र चौधरी प्राईवेट अस्पताल में बहुत खर्चा है अपने माता पिता से खर्चा लेकर आओ कहने लगे, उसने कहा कि माता पिता गरीब है वो नही दे पायेगें, तो इसी बात से गुस्सा होकर पति गाली गालौज किये तथा देवर ने उसे कूलर मे धक्का दे दिया जिससे उसके पेट में चोटे आ गयी। पुलिस ने आरोपी पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2), 85.3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सुनील साहू / मोनिका / 22 जुलाई 2025/ 05.36