जबलपुर, (ईएमएस)। संस्कारधानी श्री अयोध्यावासी महिला मंडल द्वारा आया सावन झूम कर कार्यक्रम का आयोजन सदर स्थित जेके सेलिब्रेशन में आयोजित किया गया। महिला मंडल की कार्यक्रम आयोजक अपर्णा गुप्ता और भावना गुप्ता द्वारा बताया गया इस वर्ष मंडल ने अपने कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिसमें बेस्ट दुल्हन प्रतियोगिता, बेस्ट साड़ी स्टाइल और बेस्ट झूला सजावट रखी गई। जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और सावन का त्यौहार मनाया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सावन की रानी खिताब से नवाजा गया। इनमें बेस्ट दुल्हन रश्मी गुप्ता, बेस्ट साड़ी स्टाइलिश कीर्ति गुप्ता को एवं बेस्ट झूला सजावट के लिए रोमा गुप्ता विजयी रहीं। आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनकी टीम के विशेष सहयोगी भावना, शैलजा, पूर्णिमा, निधि, सपना, आभा, नीतू, प्रदीप्त, सारिका, ऐनी, सुधा, विमला, आरती, श्वेता, संजय,कमलेश, संदीप, नीरज मदन महल, राकेश गुप्ता पोलीपाथर का विशेष योगदान रहा। सुनील साहू / मोनिका / 22 जुलाई 2025/ 05.52