मनोरंजन
23-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। टेलीविजन अभिनेत्री आशी सिंह ने कहा है कि आज के समय में अभिनय से ज्यादा जरूरी है कि लोग आपको याद रखें और आपके साथ जुड़े रहें। उन्होंने अपने करियर को लेकर हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह किस तरह सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रासंगिकता बनाए रखती हैं। आशी का मानना है कि काम भले ही कम हो, लेकिन लोगों से जुड़े रहना ज्यादा जरूरी होता है। यही वजह है कि जब वह किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही होतीं, तो सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हो जाती हैं। उनका मानना है कि इंस्टाग्राम उनके लिए फैंस से जुड़ने का माध्यम है और वह इससे अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाए रखती हैं। आशी सिंह का मानना है कि कुछ समय के लिए एक्टिव न रहने पर लोग कलाकारों को भूल जाते हैं, इसलिए वह इस खाली समय में अपनी तस्वीरें, वीडियो और अपडेट्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। आशी का कहना है कि अगर वह सोशल मीडिया पर एक्टिव न रहें, तो शायद ऐसा कोई प्रोजेक्ट करने लगें जो उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दे। लेकिन वह इसे लेकर ज्यादा परेशान नहीं होतीं, क्योंकि वह अपनी मेहनत और मौजूदगी को लेकर आश्वस्त हैं। आशी इन दिनों टेलीविजन शो ‘उफ्फ... ये लव है मुश्किल’ में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका किरदार एक महत्वाकांक्षी, आत्मनिर्भर और जिम्मेदार युवती का है, जो अपने भाई-बहनों की देखभाल करती है और वकील बनने का सपना देखती है। आशी ने अपने करियर की शुरुआत वेब शो ‘सीक्रेट डायरिज: द हिडन चैप्टर्स’ से की थी और इसके बाद वह ‘ये उन दिनों की बात है’ में नैना के किरदार से लोकप्रिय हुईं। उन्होंने ‘कैदी बैंड’ फिल्म में भी काम किया है और ‘अलादीन - नाम तो सुना होगा’ और ‘मीत: बदलेगी दुनिया की रीत’ जैसे शोज़ में भी दमदार भूमिका निभाई है। उन्होंने मुनव्वर फारुकी के साथ वेब शो ‘फर्स्ट कॉपी’ से ओटीटी डेब्यू भी किया। आशी का मानना है कि आज की इंडस्ट्री में केवल अभिनय काफी नहीं, खुद को लगातार प्रासंगिक बनाए रखना भी उतना ही जरूरी है, और सोशल मीडिया इसमें उनकी सबसे बड़ी मदद करता है। डेविड/ईएमएस 23 जुलाई 2025