अशोकनगर (ईएमएस। राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंख्या स्थायीत्व के लक्ष्य को साकार करने हेतु 11 जुलाई से 11 अगस्त तक चलाए जा रहे विश्व जनसंख्या दिवस अभियान के अंतर्गत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शाढ़ौरा में द्वितीय महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलका त्रिवेदी, जिला परिवार कल्याण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी छारी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. जयकृत राजपूत के नेतृत्व में किया गया। शिविर में वरिष्ठ सर्जन डॉ. डी. के. भार्गव द्वारा 14 महिलाओं की नसबंदी सर्जरी सफलता पूर्वक संपन्न की गई। सर्जरी से पूर्व महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. रश्मि छारी द्वारा किया गया। ओटी इंचार्ज ज्योति राजावत, लैब टेक्नीशियन अंकित जैन तथा ऑपरेशन थिएटर की पूरी टीम ने सराहनीय समर्पण के साथ दायित्व निभाया। ईएमएस/ ओमप्रकाश रघुवंशी/ /23 जुलाई 2025