क्षेत्रीय
23-Jul-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। नेमा समाज के सेवा प्रकल्प नेमा दर्पण फाउंडेशन की छिंदवाड़ा इकाई की एक बैठक बुधवार केा हुई। इसमें 26 जुलाई शनिवार को सावन हरियाली उत्सव, 30 जुलाई को पौधा रोपण एव 7 अगस्त को सामूहिक रुद्र अभिषेक करने का निर्णय लिया गया। बैठक में नेमा दर्पण फाउंडेशन के हो रहे विस्तार और सेवा प्रकल्प के लक्ष्य में सामाजिक बंधुओ की सहभगिता पर चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष प्रभुनारायण नेमा ने बताया कि नेमा दर्पण फाउंडेशन जिसकी स्थापना छिंदवाड़ा से हुई है। नेमा समाज के सेवा प्रकल्प के रूप में प्रदेश ही नही अब देश मे इसका विस्तार हो रहा है। बैठक में सभी पदाधिकारियेां के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु मोजूद रहे। ईएमएस/मोहने/ 23 जुलाई 2025