मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में बालीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल ने अपनी बेटी नीसा देवगन की ग्रेजुएशन सेरेमनी में शिरकत की। यह कार्यक्रम स्विट्जरलैंड के ग्लियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम की झलक काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा की। काजोल ने इस पल को एक खूबसूरत वीडियो में समेटा, जिसमें अजय, नीसा, युग और खुद काजोल नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सभी एक-दूसरे के साथ मुस्कुराते हुए तस्वीरें खिंचवाते दिख रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में रोडेल डफ का चर्चित गाना ‘गुड डेज’ बज रहा है। मां-बेटी की कैमरे के सामने पोज देती कुछ प्यारी झलकियां भी इस वीडियो का हिस्सा हैं। वीडियो के साथ काजोल ने कैप्शन में लिखा, यह बहुत खास मौका है... मुझे बहुत गर्व है... और मैं पूरी तरह भावुक हो गई हूं। साथ ही उन्होंने ‘ग्रेजूएशन’ और ‘फ्रस्टबेबी’ जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया। नीसा ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री हासिल की है। उनकी ग्रेजुएशन सेरेमनी को यूट्यूब पर लाइव प्रसारित किया गया, जिससे दुनियाभर में मौजूद उनके चाहने वालों को इस लम्हे का हिस्सा बनने का मौका मिला। इंटरनेट पर सामने आए वीडियो क्लिप्स में नीसा को डिग्री लेते हुए देखा जा सकता है, जहां उपस्थित लोग तालियों और हर्षध्वनि के साथ उनका उत्साह बढ़ाते हैं। वहीं, काजोल एक क्लिप में उत्साहित होकर चिल्लाती हैं, “कम ऑन बेबी!” नीसा लंबे समय से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं और अक्सर उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल उठते रहते हैं। हाल ही में काजोल ने एक इंटरव्यू में साफ कहा कि नीसा का अभी फिल्म इंडस्ट्री में आने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने बताया, “नीसा 22 साल की हो गई है और उसने तय कर लिया है कि वह फिलहाल बॉलीवुड में कदम नहीं रखने वाली।” सुदामा/ईएमएस 01 अगस्त 2025