क्षेत्रीय
02-Aug-2025
...


बुरहानपुर (ईएमएस) बरसात के मौसम में जर्जर भवनों के गिरने और दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम इन्हें सूचीबद्ध कर भवन स्वामियों को नोटिस जारी कर उन्हें समय पर तोड़ने की कार्यवाही भी करता है परंतु नगर निगम यह भूल जाता है कि शहरी क्षेत्र में नगर निगम स्वामीत सहित अन्य शासकीय भवन भी जर्जर है जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। इस बात को जिला कलेक्टर हर्ष सिंह ने महसूस कर नगर निगम को निर्देश दिए की सभी सरकारी भवनों का सर्वे कर जर्जर भवनों को सूचीबद्ध कर उन्हें तोड़ने की कार्यवाही करें इस कर्म में निगम अफसर ने नगर निगम के गुलमोहर मार्केट स्थित निगम के पुराने भवन सहित सिविल कोर्ट जय स्तंभ पर बड़े भवनों के साथ बस स्टैंड संपत्ति कर पुराने कार्यालय का सर्वे किया जिन्हें सीधे तौर पर तोड़ने की कार्यवाही की जाएगी, वही शासकीय जर्जर स्कूल भवनों का स्थल निरीक्षण तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के माध्यम से कराया गया जिन्हें भी तोड़ने की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर सिंह ने महसूस किया कि यदि निजी भवन जर्जर हो सकते हैं तो ऐसे सैकड़ो सरकारी भवन भी है जो जर्जर होकर खतरा बन चुके हैं नगर निगम का गुलमोहर स्थित पुराना निगम कार्यालय बहुत अधिक जर्जर होने के चलते उसके प्रथम मंजिल को पहले ही उतारा जा चुका है अब ग्राउंड फ्लोर जहां दर्जनों दुकानें बनी होकर किराया और लीज पर है जिस को खाली करने का मामला कोर्ट में लंबित है ऐसे में उसे तोड़ पाना मुश्किल है परंतु दुकानों का ऊपरी भाग काफी जर्जर हो चुका है अब ऐसे में उसे तोड़ना तेड़ी खीर है फिर भी कलेक्टर के आदेशों पर कार्यवाही करना निगम के लिए जरूरी है। अकील आजाद/02/08/2025