गुरुग्राम, (ईएमएस) । हरियाणा के गुरुग्राम में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक शख्स की उसकी साथी द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना डीएलएफ फेज-3 इलाके की है, जहां कबाड़ कारोबारी हरीश शर्मा (40 वर्ष) अपनी लिव-इन पार्टनर यशमीत कौर के साथ पिछले एक साल से किराए के फ्लैट में रह रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरीश पहले से शादीशुदा था और उसकी पत्नी अपने गांव में दो बेटियों के साथ रहती थी। पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण हरीश अक्सर उससे फोन पर बात करता था। यही बात उसकी लिव-इन पार्टनर यशमीत को नागवार गुजरती थी। शनिवार तड़के, जब यशमीत ने हरीश को उसकी बीमार पत्नी से फोन पर बात करते देखा, तो दोनों के बीच जोरदार बहस हुई, जो देखते ही देखते जानलेवा हिंसा में बदल गई। गुस्से में आकर यशमीत ने हरीश के सीने में चाकू घोंप दिया। घायल हरीश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के समय घर में हरीश का दोस्त विजय उर्फ़ सेठी भी मौजूद था। हरीश के भतीजे ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि यह हत्या एक पूर्वनियोजित साजिश थी, जिसे यशमीत और विजय ने मिलकर अंजाम दिया। गुरुग्राम पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए यशमीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में यशमीत ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस अब विजय की भूमिका की जांच कर रही है और पूरे मामले को हत्या की साजिश के नजरिए से देखा जा रहा है।