03-Aug-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले। चार घंटे भी नहीं बीते थे कि गृह मंत्री अमित शाह भी राष्ट्रपति भवन पहुंच गए। एक ही दिन में कुछ घंटों के अंतर से इन दोनों नेताओं का राष्ट्रपति से मिलना बेहद असामान्य माना जा रहा है। राजनीत‍ि पर नजर रखने वाले मान रहे हैं क‍ि सरकार कोई बड़ा फैसला लेने पर विचार कर रही है। ये भी हो सकता है क‍ि सदन में कोई बड़ा बिल आने वाला हो। ये भी हो सकता है क‍ि ज‍िस तरह उपराष्‍ट्रपत‍ि पद से जगदीप धनखड़ की विदाई हुई, उसे लेकर कोई बात हो। सरकार की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है, लेकिन इतना तय है कुछ बड़ी हलचल हो रही है। सुबोध\०३\०८\२०२५