मनोरंजन
27-Aug-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। फिल्म उफ्फ ये सियाप्पा में एक्ट्रेस नोरा फतेही एक आकर्षक और दमदार किरदार “कामिनी” के रूप में नज़र आएंगी, जो अपने आप में बेहद अनोखा और दिलचस्प है। नोरा ने फिल्म उफ्फ ये सियाप्पा का पहला लुक सोशल मीडिया पर साझा कर सनसनी मचा दी है। लव रंजन फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन लिखा गया, “मिलिए हमारे साइलेंट हीरोज़ से सियापा स्क्वाड, जिसने दर्शकों की जिज्ञासा और भी बढ़ा दी है। नोरा फतेही ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी भावनाएं भी साझा कीं। उन्होंने कहा कि उफ्फ ये सियाप्पा उनके लिए खास इसलिए है क्योंकि इसे बिना किसी डायलॉग के शूट किया गया है। अभिनेत्री ने बताया कि फिल्म पूरी तरह भावनाओं और अभिव्यक्ति पर आधारित है और इस दौरान उन्हें बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव मिला। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि यह एक कॉमेडी फिल्म है और उन्हें कॉमेडी बेहद पसंद है, इसलिए उनका किरदार भी दर्शकों के लिए खास आकर्षण होगा। नोरा ने आगे बताया कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग महामारी के बाद के समय में की थी और अब लंबे इंतजार के बाद दर्शकों तक यह प्रोजेक्ट पहुंचने वाला है। उन्होंने फैंस से मजाकिया अंदाज में कहा कि क्या उन्होंने फिल्म की रिलीज़ डेट नोट कर ली है, क्योंकि यह प्रोजेक्ट वाकई देखने लायक है। फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसका संगीत है, जिसे दिग्गज संगीतकार ए.आर. रहमान ने तैयार किया है। नोरा ने रहमान की तारीफ करते हुए कहा कि वह सिर्फ एक संगीतकार ही नहीं बल्कि एक आइकॉन हैं। उनकी धुनें ही फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले को आगे बढ़ाने में मदद करेंगी। अभिनेत्री ने विश्वास जताया कि रहमान का संगीत फिल्म में जादुई स्पर्श देगा और इसे दर्शकों के लिए अविस्मरणीय बना देगा। नोरा फतेही इन दिनों अपने करियर की नई ऊँचाइयों पर हैं। उफ्फ ये सियाप्पा के साथ-साथ वह हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी कंचना 4 में भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। सुदामा/ईएमएस 27 अगस्त 2025