मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी और उभरती एक्ट्रेस राशा थडानी ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने दो कुत्तों और एक बिल्ली को गोद लेने की कहानी बताई। उनकी यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और लोगों के दिल को छू रही है। राशा ने बताया कि इस साल की शुरुआत में उन्होंने दो पिल्लों को अपनाया, जिनके नाम उन्होंने आजाद और एल्सा रखे। ये दोनों पिल्ले भारी बारिश के दौरान एक सुनसान हाईवे पर छोड़े गए थे। जब इन्हें बचाया गया, तो उनकी हालत बेहद नाजुक थी। एल्सा इतनी कमजोर थी कि वह चल भी नहीं पाती थी और ज्यादातर समय सिर्फ लेटी रहती थी। वहीं, आजाद को उसके पिछले मालिक ने इतना प्रताड़ित किया था कि उसकी रीढ़ की हड्डी झुक चुकी थी और वह ठीक से चल नहीं पाता था। राशा ने बताया कि यह सब देखकर उनका दिल टूट गया था, लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि इन दोनों को प्यार और देखभाल से एक नई जिंदगी देंगी। धीरे-धीरे आजाद और एल्सा अब पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। अब वे घर में इधर-उधर दौड़ते हैं, खेलते हैं और अपनी मासूम हरकतों से हर किसी का दिल जीत लेते हैं। यही नहीं, राशा ने एक बिल्ली को भी गोद लिया है। उन्होंने बताया कि ‘बिल्लू’ नाम की यह बिल्ली एक दिन उनके ऑफिस में भटकती हुई आई थी। बिल्लू की केवल एक आंख है और उसकी हालत भी काफी खराब थी। राशा ने तुरंत उसकी देखभाल शुरू की, उसे टीकाकरण और दवाइयों से स्वस्थ बनाया और आज वह बेहद ऊर्जावान और चंचल हो गई है। राशा का कहना है कि बिल्लू अब उनके परिवार का अहम हिस्सा है और अपनी शरारतों से सभी का मनोरंजन करती है। राशा ने अपने पोस्ट के जरिए यह संदेश दिया कि गोद लेने से न सिर्फ जानवरों की जान बचती है, बल्कि इंसान के जीवन में भी खुशियां बढ़ती हैं। उन्होंने लिखा, “थोड़ा सा प्यार, दया और देखभाल किसी की भी जिंदगी बदल सकती है। कृपया पालतू जानवरों को खरीदने के बजाय उन्हें गोद लें।” बता दें कि एक्ट्रेस राशा थडानी अक्सर अपनी सादगी और जानवरों के प्रति संवेदनशीलता को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और समय-समय पर लोगों को जागरूक करने की कोशिश करती हैं कि इंसान की तरह ही जानवर भी हमारे परिवार का हिस्सा हैं और उन्हें भी प्यार, देखभाल और सुरक्षित माहौल की उतनी ही जरूरत होती है। सुदामा/ईएमएस 28 अगस्त 2025