मनोरंजन
29-Aug-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि एक बार वह बिना बताए शाहरुख खान के घर पहुंच गए थे और फिर जो हुआ, उसे वह आज तक नहीं भूल पाए। जेडी ने कहा, “मैंने उनके साथ कुछ बहुत गलत किया। एक दिन, हम बिना बताए उनके घर पहुँच गए। यह अच्छा नहीं था, हालांकि उस समय मुझे समझ नहीं आया। मैं बहुत ज्यादा खुश और उत्साहित था। मुझे लगा कि शायद वह बाहर देख लेंगे। जब उन्हें पता चला, तो उन्होंने फिल्म के प्रमोशन में हमारी बहुत मदद की। मैं हमेशा ‘सर’ शाहरुख खान का कर्जदार रहूंगा। वह बहुत सज्जन इंसान हैं।” इंटरव्यू के दौरान जेडी ने फराह खान के साथ अपनी दोस्ती का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि फराह उनके कॉलेज के दिनों से ही उनकी करीबी दोस्त रही हैं और हमेशा सपोर्ट सिस्टम की तरह खड़ी रहीं। फराह ने खिचड़ी फिल्म में कैमियो भी किया था। जेडी ने कहा, “फराह कॉलेज के दिनों से मेरी दोस्त रही हैं। वह बहुत अच्छी इंसान हैं। वो दोस्तों की दोस्त हैं और सफलता को कभी अपने सिर पर नहीं चढ़ातीं।” उन्होंने फराह के यूट्यूब व्लॉग की भी तारीफ की और बताया कि वह हमेशा दूसरों को आगे बढ़ने का मौका देती हैं। जेडी के मुताबिक, जैसे आजकल फराह अपने कुक दिलीप को आगे बढ़ा रही हैं, वैसे ही वह हर किसी की मदद करने के लिए जानी जाती हैं। जेडी मजीठिया का यह किस्सा शाहरुख खान की दरियादिली और फराह खान की सादगी दोनों की झलक पेश करता हैं। सुदामा/ईएमएस 29 अगस्त 2025