मनोरंजन
29-Aug-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अपने विवादित बयानों के बाद बालीवुड एक्टर फैसल खान एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ और है। हाल ही में फैसल खान मुंबई की सड़कों पर एक महिला के साथ नजर आए। दोनों आपस में बात कर ही रहे थे कि तभी पैपराजी ने उनकी तस्वीरें और वीडियो लेना शुरू कर दिया। यह देखकर फैसल नाराज हो गए। वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि फैसल महिला से बातचीत के बाद अपनी कार की ओर बढ़ते हैं। वह बैग कार में रखते हैं और तभी कैमरों की आवाज सुनकर पैप्स की ओर रुख करते हैं। गुस्से में फैसल पैपराजी से कहते हैं, “अच्छी बात नहीं है ये। वीडियो ऐसे लेना सही नहीं लगता। आपने पूछा नहीं मुझसे कि आप ले सकते हैं या नहीं।” उनकी यह प्रतिक्रिया साफ दिखाती है कि वह बिना अनुमति कैमरे में कैद किए जाने से असहज हो गए थे। इस दौरान फैसल कैजुअल आउटफिट में नजर आए, जबकि उनके साथ दिखीं महिला ने टी-शर्ट और लोवर पहन रखा था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ ने फैसल का समर्थन करते हुए कहा कि प्राइवेसी का सम्मान होना चाहिए, वहीं कई लोगों ने उन्हें नसीहत दी कि परिवार के झगड़े मीडिया में लाना भी सही नहीं है। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर फैसल खान इन दिनों अपने भाई आमिर खान पर गंभीर आरोप लगाने के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया था कि आमिर ने उन्हें मुंबई के घर में बंद कर रखा था। इतना ही नहीं, फैसल ने अपने परिवार और माता-पिता से भी सारे रिश्ते तोड़ देने की बात कही थी। सुदामा/ईएमएस 29 अगस्त 2025