गुना (ईएमएस) ।जिले में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। देर शाम से शुरू हुई बूंदाबांदी रात होते-होते तेज बारिश में तब्दील हो गई, जो पूरी रात जारी रही। पिछले 24 घंटे में जिले में 3 इंच से अधिक यानी करीब 80 मिमी वर्षा दर्ज की गई। लगातार बारिश से जहां मौसम सुहावना हो गया, वहीं कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन गई। तेज बारिश को देखते हुए बुधवार को ही कलेकटर किशोर कन्याल ने नर्सरी से 8 वी तक के छात्रों की छुट्टी के आदेश जारी कर दिए थे | गुना जिला मुख्यालय के साथ-साथ अंचल के गांव-गांव में रिमझिम से लेकर तेज बारिश होती रही। शहर के कुछ निचले इलाकों में रातभर पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई मोहल्लों में सड़कों पर पानी जमा हो गया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ। हालांकि राहत की बात यह रही कि गुरुवार सुबह से धूप निकल आई। धूप और बादलों के बीच लुकाछिपी का दौर पूरे दिन चलता रहा। मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में सक्रिय मानसूनी सिस्टम के कारण जिले में अच्छी बारिश हो रही है। अचानक हुई तेज बारिश से हालांकि कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे रास्ते कीचड़मय हो गए हैं और लोगों को आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। -सीताराम नाटानी (ईएमएस)