क्षेत्रीय
04-Sep-2025


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई के सबसे बड़े जंक्शन दादर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 के पास बाइक पार्किंग में बुधवार रात भीषण आग लग गई। प्लेटफॉर्म नंबर 14 के बाहर पार्किंग में खड़ी एक बाइक में आग लग गई। इसके बाद आग फैल गई और सूत्रों का कहना है कि आग में 10 से 12 बाइक जल गईं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पार्किंग में मौजूद वाहनों में आग कैसे लगी, लेकिन आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और समय पर काबू पा लेने से एक बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि इस आगजनी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन 10 से 12 वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और घटना की जांच जारी है। आग लगने का सही कारण क्या है? माटुंगा पुलिस जांच कर रही है। इस बीच इलाके में यह भी चर्चा है कि आग किसी ने लगाई होगी। मालूम हो कि दादर रेलवे स्टेशन काफी व्यस्त और भीड़भाड़ वाला इलाका है, इसलिए यहाँ हमेशा काफी आवाजाही रहती है। आग लगने की सूचना मिलते ही वहां तमाशबीनों की भारी भीड़ लग गई। संजय/संतोष झा- ०४ सितंबर/२०२५/ईएमएस