मुंबई (ईएमएस)। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ आज रिलीज हो चुकी है, लेकिन इसके साथ ही विवाद भी गहराते जा रहे हैं। अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य में थिएटर मालिकों को फिल्म नहीं दिखाने के लिए धमकाया जा रहा है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो वे कानूनी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार का रवैया पूरी तरह असंवैधानिक है और इस मामले को लेकर रिट याचिका दायर करने की तैयारी की जा रही है।