05-Sep-2025
...


मुंबई (ईएमएस) । महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार का महिला आईपीएस अफसर अंजना कृष्णा से बहस का वीडियो सामने आया है। घटना 31 अगस्त को सोलापुर जिले के कुर्दु गांव की बताई जा रही है, जहां आईपीएस अंजना कृष्णा अवैध मुरम खनन रोकने पहुंची थीं। वीडियो में नजर आता है कि आईपीएस अंजना कृष्णा फोन पर अजित पवार से बातचीत कर रही हैं। दावा किया जा रहा है कि अजित पवार ने अधिकारी को कार्रवाई रोकने का निर्देश दिया। बातचीत के दौरान पवार ने यहां तक कहा कि “मैं डिप्टी सीएम अजित पवार बोल रहा हूं, मैं आपको आदेश देता हूं कि कार्रवाई रोक दी जाए।” आईपीएस अंजना कृष्णा ने जवाब दिया कि उन्हें कैसे भरोसा हो कि यह कॉल पवार का ही है। इस पर पवार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि “मैं तेरे पर एक्शन लूंगा।” इसके बाद दोनों के बीच वीडियो कॉल पर भी बातचीत हुई। इस मामले में एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वीडियो जानबूझकर लीक किया गया है। अजित पवार का इरादा कार्रवाई रोकने का नहीं था, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत कराने के लिए उन्होंने सख्त लहजा अपनाया। तटकरे ने दावा किया कि अजित पवार कभी भी अवैध गतिविधियों का समर्थन नहीं करते।