05-Sep-2025
...


तेल अवीव(ईएमएस)। इजरायल ने अचानक एक रॉकेट लॉन्च कर दिया। ये कोई हमलावर रॉकेट नहीं, बल्कि स्पेस में जाने वाला रॉकेट है। बिना जानकारी दिए हुए इस लॉन्च ने लोगों को कुछ देर के लिए डरा दिया। बाद में पता चला कि ये हमला नहीं, बल्कि एक जासूसी सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजने का मिशन था। जहां तक इसकी ताकत की बात है तो बताया गया है कि इस सैटेलाइट की जरिए 500 किमी दूर से घर पर रखा गमला भी देखा जा सकता है। सफल लॉन्च के बाद इजरायल के डिफेंस मिनिस्टर इस्राइल काट्ज ने सोशल मीडिया पर लिखा– ‘ओफेक 19 का लॉन्च हमारी ताकत दिखाता है। दुनिया के कुछ ही देशों के पास ऐसी क्षमता है। और ये हमारे दुश्मनों के लिए सीधा संदेश है कि हम हर वक्त उन पर नजर रख रहे हैं। ‘ओफेक 19’ एक सैटेलाइट है। इसकी सबसे बड़ी ताकत ये है कि ये बादलों के बीच और अंधेरे में भी साफ तस्वीरें खींच सकता है। यही वजह है कि इसे न सिर्फ सेना की जासूसी बल्कि प्राकृतिक आपदाओं और पर्यावरण की निगरानी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। तेल अवीव से करीब 15 किलोमीटर दूर पामाचिम एयरबेस से रात 10:30 बजे ‘शावित रॉकेट’ छोड़ा गया। इसके जरिए ‘ओफेक 19’ नाम का स्पाई सैटेलाइट अंतरिक्ष में पहुंचाया गया है। लॉन्च सफल रहा और सैटेलाइट ने तुरंत डेटा भेजना भी शुरू कर दिया है। चूंकि लॉन्च का ऐलान पहले से नहीं किया गया था। ऐसे में कई लोगों ने आसमान में जब चमक और धुएं को देखा तो उन्हें लगा मिसाइल दागी गई है। तेल अवीव और सेंट्रल इजरायल में लोगों के बीच हलचल मच गई। डर की वजह भी थी, गाजा के साथ जारी युद्ध। इससे पहले इजराइल कई बड़ी और घातक मिसाइलें दाग चुका है। ये सैटेलाइट इजरायल की सेना के लिए बनाया गया है। इसकी खासियत है कि ये जमीन पर 50 सेंटीमीटर तक की छोटी चीजों की भी तस्वीर खींच सकता है। मतलब, दुश्मन की गतिविधियों पर बेहद बारीकी से नजर रखी जा सकती है। वीरेंद्र/ईएमएस/05सितंबर2025