अंतर्राष्ट्रीय
05-Sep-2025
...


भारत-अमेरिका व्यापार विवाद पर ट्रम्प मंत्री का विवादित बयान वॉशिंगटन (ईएमएस)। भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच अमेरिकी उद्योग मंत्री हावर्ड लुटनिक ने बड़ा बयान दिया है। शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि आने वाले एक-दो महीने में भारत को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से माफी मांगनी पड़ेगी और वह बातचीत की टेबल पर लौटेगा। लुटनिक ने कहा कि भारत ट्रम्प के साथ नया व्यापारिक सौदा करने की कोशिश करेगा, लेकिन यह सौदा ट्रम्प की शर्तों पर ही होगा और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रम्प मिलकर अंतिम रूप देंगे। इसी बीच, ट्रम्प ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा की “ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के पाले में खो दिया है। उम्मीद है उनका भविष्य अच्छा होगा।” हालांकि, भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है। उल्लेखनीय है कि भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बाद से दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास आई है। हाई टैरिफ का मामला इस समय अमेरिकी अदालत में विचाराधीन है।