खेल
16-Sep-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप के अपने तीसरे मैच में 19 सितंबर को आबूधाबी में ओमान से खेलना है। भारतीय टीम का लक्ष्य इस मैच को जीतकर अजेय रहते हुए सुपर फोर में जगह बनाना रहेगा। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट जबकि दूसरे मुकाबले में उसने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर ग्रुप में 4 अंक लेकर शीर्ष स्थान हासिल किया है। अब उसके अंतिम लीग मैच ओमान से खेलना है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम का ओमान के खिलाफ तीसरा मुकाबला जीतना तय है क्योंकि पहली बार एशिया कप में भाग ले रही ओमान बेहद कमजोर है और कहीं से भी भारतीय टीम के सामने नहीं टिकती। भारतीय टीम भारत लगातार दो जीत के साथ 4 अंक लेकर अंक तालिका में पहले नंबर पर है जबकि पाकिस्तान दो मैचों में एक जीत से 2 अंक लेकर दूसरे नंबर पर बनी हुई है। वहीं ओमान और यूएई की टीमें अब तक एक भी मैच नहीं जीती हैं। भारत और ओमान के मुकाबले के बाद सुपर फोर के मुकाबले शुरु हो जाएंगे। .सुपर फोर के मैच 20 सितंबर से होंगे। गिरजा/ईएमएस 16 सितंबर 2025