- सोने का भाव 1,10,100 से ज्यादा और चांदी लगभग 1,29,300 प्रति किलो नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना-चांदी के वायदा भावों में मंगलवार को नरमी दर्ज की गई। सोमवार को रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते भावों में हल्की गिरावट आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के अक्टूबर वायदा कॉन्ट्रैक्ट ने 1,10,277 प्रति 10 ग्राम पर शुरुआत की, जो पिछले बंद 1,10,179 रुपए के मुकाबले 98 ऊपर था। हालांकि इस समय तक यह 49 रुपए की गिरावट के साथ 1,10,130 रुपए पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान सोने ने 1,10,277 का उच्चतम और 1,10,070 का न्यूनतम स्तर छुआ। सोमवार को यह 1,10,330 रुपए पर पहुंचकर अब तक का सर्वोच्च स्तर बना चुका है। वहीं चांदी के दिसंबर वायदा भाव की शुरुआत 1,29,336 रुपए प्रति किलो पर हुई, जो पिछले बंद से 94 रुपए कम थी। कारोबार के दौरान चांदी 1,29,214 रुपए के न्यूनतम और 1,29,390 रुपए के उच्चतम स्तर के बीच रही। इस समय तक यह 1,29,320 रूपए पर कारोबार कर रही थी, जो 109 रुपए की गिरावट दर्शा रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दबाव देखने को मिला। सोना 3,720.30 डॉलर प्रति औंस पर खुला और 3.30 डॉलर की गिरावट के साथ 3,715.70 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। चांदी की शुरुआत 43.20 डॉलर पर हुई, जो 42.95 डॉलर पर आ गई। विशेषज्ञों के अनुसार ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली के चलते बाजार में यह नरमी आई है। हालांकि मांग बरकरार रहने से दीर्घकालिक रुझान अब भी सकारात्मक बना हुआ है। सतीश मोरे/16सितंबर ---