राष्ट्रीय
18-Oct-2025
...


-मदर हब ऊंचाई व दुर्गम इलाकों में सेना की ऑपरेशनल क्षमता में बढ़ोतरी करेगा नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारतीय सेना के नई पीढ़ी के वाहनों के लिए लद्दाख में एक विशाल लॉजिस्टिक हब तैयार किया है, जिसे मदर हब कहा जा रहा है। लेह-लद्दाख से पाकिस्तान और चीन की लंबी सीमाएं जुड़ती हैं, लेकिन यहां के दुर्गम इलाकों में साल के 6 महीने खराब मौसम की वजह से आवाजाही मुश्किल रहती है। भारतीय सेना ने इसके चलते वहां नई पीढ़ी के वाहनों की मरम्मत के लिए बड़ा सेंटर स्थापित करके सेना की ऑपरेशन ताकत में कई गुना बढ़ाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह नया हब सेना को ऊंचाई वाले इलाकों में अपने वाहनों को बेहतर ढंग से चलाने और उनकी देखभाल करने में मदद करेगा। इससे सीमा पर सेना की ताकत और बढ़ेगी। फायर एंड फ्यूरी कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल हितेश भल्ला ने लेह में गुरुवार को इस नई सुविधा का उद्घाटन किया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक यह मदर हब ऊंचाई वाले दुर्गम इलाकों में सेना की ऑपरेशनल क्षमता में बढ़ोतरी करेगा, क्योंकि अब ऐसे सैन्य वाहनों को मरम्मत के लिए दूर नहीं भेजना होगा। आने वाले समय में भारत-पाकिस्तान और भारत चीन सीमा के करीब सैटेलाइट हब बनाने की भी योजना है। रिपोर्ट के मुताबिक लद्दाख के ज्यादातर क्षेत्रों में सर्दियों के मौसम में पहुंचना बहुत ही मुश्किल होता है। इससे आधुनिक नई पीढ़ी के वाहनों के संचालन में जो दिक्कतें आती हैं, उन्हें मदर हब की वजह से राहत मिलने वाली है, क्योंकि इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि सभी तरह की लॉजिस्टिक और मेंटेनेंस का काम यहीं पर हो जाए और उन्हें दूर भेजने की जरूरत ही न पड़े। इस हब में मरम्मत के लिए सभी तरह के उपकरण, कलपुर्जे उपलब्ध होंगे, ताकि वाहनों के साथ किसी तरह की दिक्कत आने पर उन्हें तत्काल ठीक किया जा सके, जिससे उनकी उपलब्धता में अब परेशानी नहीं होगी। लेह में जिस जगह पर मदर हब बनाया गया है, वह सामरिक रूप से एक ऐसा चौराहा है, जहां से लद्दाख के सभी सैन्य क्षेत्रों तक कम समय में पहुंचा जा सकता है। यही नहीं, यहां एक बेहतरीन एयर कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक यह हब रिपेयरिंग, वाहनों में हुई खराबी की पहचान के लिए न सिर्फ प्राइमरी सेंटर के रूप में काम करेगा, बल्कि यहां पर सभी तरह के महत्वपूर्ण कलपुर्जों का विशाल भंडार भी रखा जाएगा। रक्षा उद्योग में साझेदार की भूमिका निभाने वाले, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड, महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड, भारत फोर्ज लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू गीको मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, पोलारिस और जेसीबीआईएल ग्रुप से जुड़े एक्सपर्ट भी यहां उपब्ध रहेंगे, जिनसे तुरंत तकनीकी सहायता उपलब्ध हो सकेगी और मरम्मत से जुड़ी सारी समस्याओं का तेजी से समाधान भी मिलेगा और वारंटी सेवाएं मुहैया करवाई जा सकेंगी। सिराज/ईएमएस 18 अक्टूबर 2025