- हर्षित राणा को दिया सरप्राइज मौका नई दिल्ली (ईएमएस)। रविवार, 19 अक्टूबर को पर्थ स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे खेला जाना हैं। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले क्रिकेट पंडितों ने अपनी-अपनी संभावित टीमों का विश्लेषण शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। इरफान ने कहा कि बैटिंग ऑर्डर में किसी बड़े बदलाव की जरूरत नहीं है, और टॉप-5 बल्लेबाज वही होंगे जो हाल ही में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आए थे। उन्होंने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है, जबकि विराट कोहली को नंबर-3 पर रखा है। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर केएल राहुल को शामिल किया गया है। ऑलराउंडर विभाग में पठान ने दो खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है नीतिश कुमार रेड्डी और अक्षर पटेल। दोनों ही खिलाड़ी गेंद और बल्ले से टीम को संतुलन देने में सक्षम हैं। गेंदबाजी यूनिट में इरफान ने मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को दो मुख्य तेज गेंदबाजों के रूप में चुना है, जबकि स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी कुलदीप यादव को सौंपी गई है। इरफान पठान ने युवा गेंदबाज हर्षित राणा को भी अपनी टीम में शामिल किया है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हर्षित राणा खेलेंगे। इस टीम में वह ऐसे गेंदबाज हैं जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। मैं उन्हें तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में देखता हूं, और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। यह उनके लिए खुद को साबित करने का शानदार मौका होगा।” इस टीम में अनुभव और युवा जोश का शानदार संतुलन देखने को मिल रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि असल में टीम इंडिया किस संयोजन के साथ मैदान पर उतरती है। इरफान पठान की संभावित प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतिश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव डेविड/ईएमएस 18 अक्टूबर 2025