पीएम मोदी ने कहा- वह दिन दूर नहीं जब देश माओवादी आतंक से मुक्त होगा नई दिल्ली,(ईएमएस)। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अब वह दिन दूर नहीं जब देश माओवादी आतंक से पूरी तरह मुक्त होगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि दशकों से अंधकार में डूबे इलाकों में अब विकास और खुशहाली के दीये जलेंगे। पीएम मोदी ने यह बात एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। जहां उन्होंने नक्सलवाद के खात्मे और देश के सर्वांगीण विकास को लेकर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोदी ने कहा कि बीते 50-55 सालों में माओवादी आतंक ने हजारों निर्दोष लोगों और सुरक्षाकर्मियों की जान ली है। उन्होंने कितने ही परिवार तबाह किए। ये नक्सली इलाके में स्कूल और अस्पताल नहीं बनने देते , जो बने भी थे, उन्हें बम से उड़ा देते थे। विकास की रोशनी से देश का बड़ा हिस्सा दशकों तक वंचित रहा। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में ‘अर्बन नक्सल’ इतने प्रभावशाली थे कि माओवादी आतंक की सच्चाई आम जनता तक न पहुंचे, इसके लिए सेंसरशिप लगाई जाती थी। उन्होंने कहा कि देश का करीब हर बड़ा राज्य नक्सली हिंसा की चपेट में था। जहां बाकी देश में संविधान लागू था, वहीं रेड कॉरिडोर में उसका कोई नाम लेने वाला नहीं था। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग आज संविधान की किताब लेकर सड़कों पर नाचते हैं, वे वही हैं जो इन माओवादी आतंकियों की रक्षा के लिए रात-दिन सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल सुरक्षा का नहीं बल्कि सामाजिक और आर्थिक न्याय का भी सवाल है, क्योंकि माओवादी आतंक से सबसे ज्यादा नुकसान हमारे आदिवासी, दलित और गरीब भाइयों-बहनों को उठाना पड़ा है। पीएम ने 2014 के बाद हुए बदलावों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब माओवादी हिंसा सिमट रही है और विकास योजनाएं उन क्षेत्रों तक पहुंच रही हैं, जहां कभी सरकारी कर्मचारी भी जाने से डरते थे। उन्होंने कहा अब वहां भी खुशियों के दीये जलेंगे। ये मोदी की गारंटी है। पीएम मोदी ने कहा कि माओवादी आतंक का अंत केवल कानून से नहीं बल्कि विकास से होगा। जब हर गांव तक शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार पहुंचेगा, तब ही स्थायी शांति संभव होगी। सिराज/ईएमएस 18अक्टूबर25