18-Oct-2025
...


सम्राट चौधरी ने ली चुटकी, बिहार कन्फ्यूज है कि महागठबंधन कर क्या रहा पटना (ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की तारीख शुक्रवार को खत्म हुई। लेकिन अभी तक विपक्षी महागठबंधन में सीट बंटवारे की तस्वीर साफ नहीं हुई है। कई सीटों पर घटक दलों के उम्मीदवार एक दूसरे के सामने खड़े हैं। महागठबंधन में हुए इस सिर फुटव्वल पर एनडीए ने चुटकी ली है। लोजपा-आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मोदी सरकार के मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि ऐसा सिर फुटव्वल किसी चुनाव में पहले कभी नहीं दिखा। चिराग पासवान ने कहा कि ये लोग हमारे बारे में भ्रम फैला रहे थे। लेकिन एनडीए ने सबकुछ समय से ठीक हो गया है। एनडीए के सभी घटक दलों ने अपने अपने कैंडिडेट का नाम पूरी सहजता के साथ जारी किया है। उनके प्रत्याशी नामांकन कर रहे हैं। नामांकन के मंचों पर एनडीए की एकजुटता दिखाती है। लेकिन, दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन में सिर फुटव्वल का दौर जारी है। पहले दौर का नामांकन समाप्त हुआ पर ये लोग इतना भी नहीं बता पाए कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। ऐसा किसी चुनाव में पहले नहीं देखा गया होगा। केंद्रीय मंत्री चिराग ने कहा कि अब ये लोग एक दूसरे के सामने भी आने लगे हैं। यह कैसा गठबंधन है कि किसी को किसी पर विश्वास ही नहीं है। ऐसा कोई और दूसर उदाहरण नहीं मिलेगा। यह दर्शाता है कि उनके गठबंधन में कितना सिर फुटव्वल चल रहा है। इधर उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर तंज कसा है। पूरा बिहार इनदिनों कन्फ्यूज है कि महागठबंधन कर क्या रहा है। किस सीट से कौन दल चुनाव लड रहा है। कहीं कांग्रेस के खिलाफ राजद ने कैंडिडेट दे दिया है, तब कहीं वीआईपी और राजद में टकराव है। आपस में छीना झपटी चल रही है। बिहार की जनता इन्हें समय पर जवाब दे देगी। आशीष दुबे / 18 अक्टूबर 2025