18-Oct-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। म.प्र. बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रान्तीय संयोजक मनोज भार्गव एवं महामंत्री दिनेश सिसोदिया ने आज धनतेरस पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के ग्वालियर स्थित शासकीय आवास पर बैठक के दौरान चर्चा कर मंत्री जी से कहा कि आपातकालीन, जोखिमपूर्ण, बारहमासी नियमित कार्यों को जिस प्रकार तामिलनाडु की राज्य सरकार आउटसोर्सिंग चरणबद्ध खत्म कर सीधी भर्ती से कार्य करवा रही है, वही प्रणाली म.प्र. में अपनाई जाये। इसी तरह आउटसोर्स की भर्ती व प्रबंधन हेतु प्लेसमेन्ट एजेन्सी के रूप में उ.प्र. व आन्धप्रदेश में सेवा निगम व हरियाणा में कौशल रोजगार निगम बनाया गया है उसी तर्ज पर म.प्र. के बिजली सेक्टर में सेवा निगम बनाया जाये । साथ ही बिजली सेक्टर में जैसे 50 सालों में मस्टरकर्मी कच्चे से पक्के किये जाते रहे, वही प्रक्रिया बहाल कर मौजूदा बिजली आउटसोर्स कर्मियों के लिये लघु व छोटे पद सृजित कर मौजूदा वेतन पर ही भविष्य में भरे जाने वाले 49 हजार रेगूलर पदों पर इन बिजली आउटसोर्स कर्मियों को आरक्षण प्रक्रिया का पालन कर योग्यता अनुसार नियमित प्रशिक्षु पद दे दिया जाये तो प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप वित्तीय बोझ भी नहीं बढ़ेगा और ठेका प्रथा के शोषण से युवा वर्ग को मुक्ति भी मिलेगी। साथ ही अमरकंटक व अन्य कंपनियों की तर्ज पर सभी वितरण कंपनी व ट्रांसमीशन कंपनी के आउटसोर्स कर्मियों को लीव इन्केशमेन्ट (अवकाश नकदीकरण) की सुविधा दी जाये । कर्मचारी प्रतिनिधियों को इस प्रस्ताव पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आश्वस्त किया कि जिन राज्यों में ऐसा हुआ है वहॉं की इस प्रणाली का विश्लेषण व परीक्षण कर हम उसे म.प्र. में लागू करने की दिशा में कदम उठायेंगे। ऊर्जा मंत्री के इस ठोस आश्वासन के बाद म.प्र. बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रान्तीय संयोजक मनोज भार्गव व महामंत्री दिनेश सिसोदिया एवं जनता यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र भदौरिया ने दीपावली पर्व पर 20 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित बिजली आउटसोर्स सामूहिक अवकाश आन्दोलन वापस लेने की घोषणा करते हुये कहा कि अब सभी बिजली कम्पनियों के आउटसोर्स कर्मी दीपावली पर काम करेंगे और दीपावली पर अपनी ड्यूटी निभायेंगे । हरि प्रसाद पाल / 18 अक्टूबर, 2025