इन्दौर (ईएमएस) एक दर्दनाक हादसे में घर में लगी आग के धुएं से दम घुटने के कारण परिवार के छ लोगों को गंभीर अवस्था में इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया जहां ग्यारह वर्षीय बालक की मौत हो गई। हादसा जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में कल देर रात दो बजे करीब विजय पैलेस कालोनी में एजाज खान के घर हुआ। जूनी इंदौर थाना पुलिस के अनुसार विजय पैलेस में एजाज खान का घर है। घर में ही उसने कबाड़ का सामान स्पंज आदि रखा था। अज्ञात कारणों के चलते रात को घर में आग लग गई। आग से उठे धुएं के कारण दूसरे कमरे में सो रहा एजाज का परिवार बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने घर में फंसे एजाज के परिवार के सदस्यों को निकाला और इलाज के लिए चोइथराम अस्पताल पहुंचाया। जूनी इंदौर थाना प्रभारी अनिल गुप्ता के अनुसार आग में घिरे एजाज खान, उसकी पत्नी अनीशा बी, दो बेटियां अल्फिया और आफशीन और दो बेटे रहमान और रियान का दम घुटने लगा। सभी को घायल अवस्था में चोइथराम अस्पताल पहुंचाया। इनमें से 11 साल के रहमान की मौत हो गई। जबकि पत्नी और दोनों बेटियां और एक बेटा वेंटिलेटर पर हैं। एजाज की स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटा आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 18 अक्टूबर 2025