सेंसेक्स 62.97 , निफ्टी 25.45 अंक ऊपर आया मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में ये तेजी धातु और फार्मा शेयरों के कारण आई है। आज 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत 84,484.67 पर हुई, दिन के दौरान ये 84,665.44 के उच्च स्तर पर पहुंचा। वहीं अंत में सेंसेक्स 62.97 अंक बढ़कर 84,426.34 पर बंद हुआ। दूसरी ओर 50 शेयरों वाले एनएसई निफ्टी की शुरुआत 25,901.20 पर हुई, दिन के दौरान ये 25,934.35 के उच्चतम स्तर तक पहुंचने के बाद अंत में 25.45 अंक बढ़कर 25,868.60 पर बंद हुआ। मुहूर्त ट्रेडिंग नये संवत की शुरुआत पर होने वाले विशेष सत्र को कहा जाता है। बाजार में आज धातु और दवा कंपनियों के शेयरों में अच्छा कारोबार हुआ। निफ्टी धातु 0.40 फीसदी और निफ्टी दवा 0.34 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। निफ्टी ऑटो, निफ्टी हेल्थकेयर, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी आईटी भी लाभ पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, एलएंडटी, बीईएल, एसबीआई, टेक महिंद्रा, सन फार्मा के शेयर उछले जबकि आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, ट्रेंट, टीसीएस, टाइटन, एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही। आज लार्जकैप की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा। निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,972 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,300 पर बंद हुआ। ईएमएस 21 अक्टूबर 2025