बेंगलुरु,(ईएमएस)। बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच हुई मुलाकात हुई है। बताया जा रहा हैं कि किरण मजूमदार-शॉ ने अपने भतीजे की शादी में आमंत्रित करने के लिए दोनों नेताओं से मुलाकात की। हालाँकि, राजनीतिक हलकों में इ स मुलाकात को डैमेज कंट्रोल की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है। यह मुलाकात इसलिए चर्चा का विषय हैं, क्योंकि इससे ठीक एक दिन पहले बेंगलुरु की बुनियादी सुविधाओं (सड़कों पर गड्ढे, कचरा आदि) को लेकर किरण मजूमदार-शॉ और कर्नाटक के मंत्रियों के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस हुई थी। लेकिन किरण से मुलाकात के बाद उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने पोस्ट किया कि उनके बीच बेंगलुरु के विकास, नवाचार और कर्नाटक के विकास को आगे के रास्ते पर ले जाने पर गहन चर्चा हुई। विवाद के दौरान शिवकुमार ने शॉ की आलोचना को निजी एजेंडा बताया था और सवाल किया था कि उन्होंने भाजपा सरकार के दौरान ये मुद्दे क्यों नहीं उठाए थे। कारोबारी किरण शॉ ने इसका खंडन कर कहा था कि उन्होंने भाजपा और जेडीएस शासन के दौरान भी बुनियादी ढांचे की आलोचना की थी, और उनका एजेंडा सड़कों की सफाई और मरम्मत स्पष्ट है। शॉ ने सोशल मीडिया पर एक विदेशी व्यवसायी के हवाले से खराब सड़कों और कचरे पर चिंता व्यक्त की थी, सवाल किया था कि क्या सरकार निवेश को बढ़ावा नहीं देना चाहती। उन्होंने सीएम, डिप्टी सीएम और आईटी मंत्री को टैग किया था। इंफोसिस के पूर्व सीएफओ टीवी मोहनदास पई जैसे अन्य उद्योग जगत के प्रमुख व्यक्ति भी खराब बुनियादी ढांचे की आलोचना करते रहे हैं। पई ने इसे भ्रष्टाचार और कुशासन का नतीजा बताया था। बता दें कि मुलाकात का कारण यह है कि किरण मजूमदार-शॉ अपने भतीजे की शादी में आमंत्रित करने गई थीं, लेकिन यह मुलाकात बुनियादी सुविधाओं पर तीखी बहस के तुरंत बाद हुई, जिसने इसे राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बना दिया और डैमेज कंट्रोल की चर्चा को जन्म दिया। आशीष दुबे / 21 अक्टूबर 2025