ट्रेंडिंग
10-Nov-2025
...


गुवाहाटी,(ईएमएस)। भारतीय वायुसेना के 93वें स्थापना दिवस के मौके पर गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर भव्य फ्लाई पास्ट हुआ। इस मौके असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने अहम टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि वायुसेना की ताकत दुश्मनों की रातों की नींद हराम कर देगी। वायुसेना के फ्लाई पास्ट में तेजस और राफेल सहित कई फाइटर जेट आसमान में गर्जना करते दिखाई दिए। गुवाहाटी में वायु सेना ने अपने 93वें स्थापना दिवस पर शानदार हवाई प्रदर्शन किया। यह आयोजन ब्रह्मपुत्र नदी के पास, प्रसिद्ध अहोम जनरल लचित बोरफुकन की प्रतिमा के पास हुआ। चिकन नेक कॉरिडोर के पास हुए शक्ति प्रदर्शन को लेकर सीएम सरमा ने कहा कि इससे दुश्मनों को नींद नहीं आएगी। आईएएफ के सारंग हेलीकॉप्टरों ने इस दौरान कई हैरतअंगेज करतब दिखाए। इस एयर शो में राफेल, सुखोई-30, मिग-29 और मिराज जैसे 75 से अधिक लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर शामिल थे। यह हवाई प्रदर्शन वायु सेना की ताकत, कौशल और जज्बे का प्रतीक था। सीएम सरमा ने इस बात पर जोर दिया कि चिकन नेक जैसे संवेदनशील इलाके के पास यह प्रदर्शन दुश्मनों के लिए एक कड़ा संदेश है। यह दिखाता है कि वायु सेना किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। वायुसेना के इन विमानों ने तेजपुर, हासीमारा, गुवाहाटी और आसपास के वायुसेना अड्डों से उड़ान भरी। इस फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेने वाले विमान और हेलिकॉप्टरों में तेजस, राफेल, सुखोई-30 एमकेआई, जगुआर शामिल थे। इसके साथ ही सी-17, सी-130जे सुपर हरक्यूलिस, सी-295, एएन-32, आईएल-78, एईडब्ल्यूएंडसी, एमआई-17, अपाचे और एएलएच एमके-1 विमान और हेलीकॉप्टर शामिल थे। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हर स्तर पर नेतृत्व अग्रिम मोर्चे से किया जा रहा है। यही भारतीय वायुसेना की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर वायुसेना को बनाते हैं। हर हवाई योद्धा का योगदान अमूल्य है। चाहे शांति का समय हो या युद्ध का, हर एक का कार्य उतना ही महत्वपूर्ण है। वायुसेना की 93 वर्षों की अदम्य निष्ठा और राष्ट्र सेवा को समर्पित इस अवसर पर करीब 58 विमानों ने भाग लिया। इनमें विभिन्न प्रकार के हवाई फॉर्मेशन का प्रदर्शन किया गया। आशीष दुबे / 10 नवंबर 2025