खेल
12-Nov-2025
...


क्यूरेटर से की बात कोलकाता (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से शुरु हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच से पहले ईडन गार्डन की पिच से संतुष्ट नजर नहीं आये। शुभमन ने यहां टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ अभ्यास सत्र में भाग लिया था। इसी दौरान वह पिच की हालत देखकर नाराज हो गये। पिच पर कई दिनों से पानी नहीं पड़ा था। वह सूखी और सख्त थी। शुभमन ने तत्काल ही पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी को बुलाया और उनसे इस बारे में बात की। बाद में बंगाल क्रिकेट बोर्ड (कैब) के प्रमुख सौरव गांगुली ने भी क्यूरेटर के साथ पिच को लेकर बात की। एक रिपोर्ट के अनुसार शुभमन के अलावा गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने भी पिच का निरीक्षण किया और वे संतुष्ट नहीं दिखे। पिच को पिछले एक हफ्ते से बिना पानी दिए छोड़ा गया लग रहा था। बाद में शाम को दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भी अभ्यास किया और उनका जोर स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अभ्यास पर रहा। शाम को ही गांगुली भी मैदान में पहुंचे और उन्होंने खुद पिच को देखा और बाद में क्यूरेटर सुजान से चर्चा की। मुख्य पिच तब भी सूखी हुई थी हालांकि आस-पास में पानी जरूर छिड़कर रखा था। गांगुली पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं भारतीय टीम ने स्पिनरों के लिए सहायक पिच बनाने की कोई अपील नहीं की थी। गिरजा/ईएमएस 12 नवंबर 2025