नई दिल्ली (ईएमएस)। नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज वीवो एक्स300 2 दिसंबर को लॉन्च होगी। हाल ही में कंपनी ने इस सीरीज के बेस मॉडल वीवो एक्स300 के एक्सक्लूसिव रेड कलर वेरिएंट को टीज कर दिया है। यह टीजर वीवो इंडिया के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर जारी किया गया है। खास बात यह है कि रेड फिनिश केवल बेस मॉडल में ही उपलब्ध होगा। टीजर वीडियो में फोन का रेड और ग्रे कलर कॉम्बिनेशन दिखाई देता है। बैक पैनल पर प्रीमियम लेदर-फिनिश जैसे टेक्सचर के साथ गहरा रेड रंग दिया गया है, जबकि नीचे की ओर ग्रे स्ट्रिप पर वीवो की ब्रांडिंग उभरी हुई नजर आती है। फोन का फ्रेम और ऐंटेना भी ग्रे रंग में हैं, जिससे इसका कॉन्ट्रास्ट और भी आकर्षक बन जाता है। इसका डिजाइन काफी हद तक वीवो एक्स200 अल्ट्रा के रेड एडिशन से प्रेरित लगता है और माना जा रहा है कि कंपनी ऐसी ही स्टाइलिंग अपनी नई फ्लैगशिप लाइनअप में भी अपनाएगी। वीवो एक्स300 सीरीज के लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लैंडिंग पेज लाइव हो चुका है, जिससे पुष्टि होती है कि यह दोनों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। लिस्टिंग में एक्स300 के टेलिफोटो बर्ड शॉट मोड और भारत के लिए तैयार की गई विशेष फोटोग्राफी किट को भी हाइलाइट किया गया है। वीवो एक्स300 में कंपनी 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है, जिसके साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा मिलेगा। सीरीज के प्रो मॉडल में 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस होगा। दोनों फोन 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस होंगे। एक्स300 प्रो की खासियत यह है कि इसमें झेसिस 2.35एक्स टेलिफोटो एक्सटेंडर के साथ एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर किट भी दी जाएगी। पूरी एक्स300 लाइनअप डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर पर आधारित होगी। सुदामा/ईएमएस 20 नवंबर 2025