राष्ट्रीय
20-Nov-2025
...


-डिपोर्ट कर कोर्ट में किया था पेश, अब 11 दिन तक रहेगा एनआईए की हिरासत में नई दिल्ली,(ईएमएस)। गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को डिपोर्ट कर भारत लाया गया है। अमेरिका की धरती से भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रचने वाले गैंगस्टर को अमेरिका से लाने के बाद सीधे कोर्ट में पेश किया गया और 11 दिन की एनआईए की हिरासत में भेज दिया है। जेल में अनमोल बिश्नोई से एनआईए पूछताछ करेगी। अनमोल की जेल में रातें काफी दर्द भरी रहीं। वह रातभर जेल में करवटें बदलता रहा। बता दें एनआईए ने मंगलवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया था। 2022 से फरार अनमोल को एनआईए के ‘मोस्ट वांटेड’ लिस्ट पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। वह लॉरेंस के टेरर सिंडिकेट से जुड़ा 19वां आरोपी है। अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने मंगलवार को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के शिकायतकर्ता जीशान सिद्दीकी को ईमेल भेजकर डिपोर्टेशन की जानकारी दी। ईमेल में लिखा- अनमोल बिश्नोई को अमेरिकी सरकार द्वारा देश से बाहर किया गया है। यह कार्रवाई 18 नवंबर 2025 को हुई थी। अनमोल को नवंबर 2024 में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में अवैध प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार किया था, जहां एफबीआई ने डीएनए और वॉयस सैंपल से उसकी पहचान की। उसके बाद लंबी डिपोर्टेशन प्रक्रिया चली। मार्च 2023 में एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व में टेरर-गैंगस्टर साजिश मामले में अनमोल के खिलाफ 1200 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी। एनआईए की जांच में पता चला है कि 2020 से 2023 के बीच अनमोल ने गोल्डी बराड़ और लॉरेंस के इशारों पर भारत में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिया। वह अमेरिका से ही गैंग को ऑपरेट करता था। वह शूटरों को शरण, हथियार और लॉजिस्टिक सप्लाई कराता था। पंजाब के फाजिल्का जिले का रहने वाला अनमोल नेपाल, दुबई और केन्या के रास्ते अप्रैल 2022 में फर्जी पासपोर्ट पर अमेरिका भाग गया था। अनमोल का नाम कई हाई-प्रोफाइल मामलों से जुड़ा है। अक्टूबर 2024 में मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में वह मुख्य साजिशकर्ता था। सिराज/ईएमएस 20नवंबर25