अंतर्राष्ट्रीय
22-Nov-2025
...


मॉस्को (ईएमएस)। रूस की खुफिया एजेंसी केजीबी से कई ऐसे जासूस निकले हैं, जो दुनिया के सबसे खूंखार स्पाई में गिने जाते हैं। ऐसे ही एक खतरनाक जासूस आलिया रोजा भी हैं। जो शातिर होने के साथ-साथ रूस की सबसे हॉट स्पाई भी मानी जाती हैं। बताया जाता है कि आलिया चुटकी बजाते ही अच्छे-अच्छों को हनीट्रैप में फंसा सकती थीं। उन्होंने अलग-अलग मिशन पर कई देशों के अधिकारियों को फंसा कर रूस के लिए खुफिया जानकारी निकलवाई हैं और काम इतनी सफाई से किया है कि जासूस रहते हुए उन्हें कोई पकड़ नहीं पाया। आलिया की खूबसूरती का बखान करते हुए कई स्पाई बुक्स में लिखा है कि उनके टारगेट में से ऐसा कोई भी नहीं है, जो उनकी खूबसूरती देखकर फंसा नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया ने यूरोप, अमेरिका से लेकर ब्रिटेन जैसे देशों के सीक्रेट्स निकलवाए हैं और पुतिन तक पहुंचाए हैं। केजीबी ने उन्हें इतने बेहतरीन तरीके से ट्रेन किया है कि किसी भी मिशन में उनका कवर ध्वस्त नहीं हुआ। अब रोजा रिटायर हो चुकी हैं और बेहद ग्लैमरस लाइफ जी रही हैं। वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और एक बेहद सक्सेसफुल मॉडल और इंन्फ्लूएंसर बन चुकी हैं। उनकी तस्वीरें और रील्स सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स मिलियन्स में हैं। अपने एकाउंट के बायो में उन्होंने अपनी पहचान खुलकर बताई है, जिसमें लिखा है ‘सीक्रेट एजेंट से स्पीकर, कोच और फैशन कॉलमिस्ट बनने तक’। इसके अलावा रूस की एक्स स्पाई ‘रोजा क्लब’ नेमा से अपना एक ऐप भी चलाती हैं, जिसमें वो महिलाओं को स्ट्रॉन्ग बनने के गुण सिखाती हैं। रोजा एक मैग्जीन इंटरव्यू में दावा कर चुकी हैं कि उनकी सिखाई हुई टेक्नीक से किसी भी पुरुष को जाल में फंसाया जा सकता है। वीरेंद्र/ईएमएस 22 नवंबर 2025