:: 17 वर्षीय सनसनी ने सीज़न का तीसरा पीएसए ख़िताब जीता; 54 मिनट के महासंग्राम में भारत को मिला स्वर्ण और रजत :: :: मिस्र के मोहम्मद ज़कारिया बने पुरुष चैंपियन :: इंदौर (ईएमएस)। भारतीय स्क्वॉश की युवा प्रतिभा अनाहत सिंह ने शनिवार को इंदौर के डेली कॉलेज में आयोजित एसआरएफआई इंडियन ओपन 2025 पीएसए चैलेंजर ख़िताब जीतकर इतिहास रच दिया है। महिला एकल के ‘ऑल-इंडियन’ फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त 17 वर्षीय अनाहत ने अपनी अनुभवी सीनियर और दो बार की एशियाई चैंपियन जोशना चिनप्पा (39 वर्ष) को 54 मिनट तक चले एक कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 (11-8, 11-13, 11-9, 6-11, 11-9) से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। इस जीत ने घरेलू धरती पर भारत के लिए स्वर्ण और रजत दोनों पदक सुनिश्चित कर दिए। यह अनाहत के करियर का 12वां पीएसए खिताब और इस सीजन का तीसरा खिताब है। :: अनुभव बनाम युवा ऊर्जा : रोमांच से भरपूर फाइनल :: यह फ़ाइनल मुकाबला अनुभव (जोशना) बनाम युवा उत्साह (अनाहत) का शानदार प्रदर्शन था। अनाहत ने पहला गेम 11-8 से जीता, लेकिन अनुभवी जोशना ने तत्काल पलटवार किया और दूसरा गेम 13-11 से अपने नाम किया। अनाहत ने तीसरा गेम 11-9 से जीतकर 2-1 की महत्वपूर्ण बढ़त बनाई। हालांकि, जोशना ने चौथे गेम में अपनी नियंत्रण क्षमता का उपयोग करते हुए 11-6 से स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। अंतिम और निर्णायक गेम अत्यंत तनावपूर्ण रहा। दबाव के क्षणों में अनाहत की बेहतरीन फिटनेस और आक्रामकता भारी पड़ी। उन्होंने निर्णायक गेम 11-9 से जीतकर न केवल खिताब जीता, बल्कि खुद को एशिया की नई स्क्वॉश क्वीन के रूप में स्थापित किया। :: पुरुष वर्ग में ज़कारिया बने चैंपियन :: पुरुष एकल फ़ाइनल मुकाबला भी मिस्र के दो शीर्ष खिलाड़ियों के बीच हुआ। तीसरी वरीयता प्राप्त मोहम्मद ज़कारिया ने शीर्ष वरीयता प्राप्त यूसुफ सोलिमान को 46 मिनट तक चले मुक़ाबले में 3-1 (11-3, 6-11, 2-0) से हराकर खिताब जीता। यूसुफ सोलिमान को चोट के कारण तीसरे गेम में 2-0 (रिटायर्ड) से ज़कारिया के पक्ष में स्कोर होने के बाद मुकाबला छोड़ना पड़ा। :: अनाहत की अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियां :: कनाडा महिला ओपन में विश्व की शीर्ष 20 खिलाड़ियों को हरा चुकी अनाहत ने इस साल एशियाई सीनियर महिला एवं मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता है। 2024 में रिकॉर्ड 9 पीएसए चैलेंजर खिताब जीतने वाली अनाहत की यह जीत भारतीय स्क्वॉश के लिए एक नए और स्वर्णिम युग की शुरुआत है। प्रकाश/22 नवम्बर 2025