नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिेकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद से ही आलोचकों के निशाने पर हैं। भारतीय टीम एक साल के अंतराल में दूसरी बार किसी सीरीज के सभी मैच हारी है। वहीं इसी बीच पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कहा है कि कोच गंभीर की जगह पर बीसीसीआई को अब किसी दूसरे को कोच बनाना चाहिये। तिवारी ने कहा है कि भारतीय टीम इंडिया की आज जो खराब हालत है उसके लिए गंभीर जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, ‘ पिछले काफी समय से चीजें सही दिशा में नहीं चल रही हैं। वे जिस प्रक्रिया का पालन करना चाहते हैं वह सही सही नहीं है। पिछले कुछ समय मे ही काफी बदलाव हुए जिससे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी प्रभाव पड़ा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी ये बात सामने आयी थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी खिलाड़ी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाये।’ वहीं जब उनने पूछा गया कि टीम को नया कोच बनाना चाहिये तो तिवारी ने कहा, यही समय है कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए नये कोच बनायें। दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हार के बाद गंभीर ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को भी बताया था। इस पर भी तिवारी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी वाली टीम तो रोहित, द्रविड़ और कोहली ने तैयार की थी। तिवारी ने कहा, ‘मैंने गंभीर का वो वीडियो देखा था जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि उनके कोच रहते ही चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप टीम ने जीता था जबकि वास्तविकता ये है कि इस टीम को रोहित, द्रविड़ ने तैयार किया था और उससे पहले कोहली ने। अगर गंभीर उन दो टूर्नामेंट में भारत के कोच नहीं भी रहे होते तब भी टीम जीतती ही क्योंकि वो टीम पहले से बनी हुई थी।।’ वहीं होंगे गौतम गंभीर? दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद गंभीर ने कहा कि इसके लिए पूरी टीम द दोषी है पर सबसे पहले उनका नंबर आता है। साथ ही कहा था कि उनके भविष्य पर फैसला बीसीसीआई को लेना है क्योंकि भारतीय क्रिकेट महत्वपूर्ण है, वह या कोई व्यक्ति नहीं। वहीं बोर्ड ने कहा है कि टीम बदलाव से गुजार रही है। गिरजा/ईएमएस 28 नवंबर 2025