तेंदूखेड़ा जबलपुर (ईएमएस)। विधानसभा में 226 ग्राम पंचायतों एवं नगरी निकाय परिक्षेत्र में मतदान केंद्र है जिसमें साईखेड़ा चांवरपाठा चीचली ब्लॉकों की ग्राम पंचायत आती है एस आई आर सर्वे 11 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है इस दौरान एसडीएम जागरूक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी मैडम जो कि निर्वाचन की ई आर ओ है सुश्री पूजासोनी मैडम जी ने एक्सप्रेस से चर्चा करते हुए बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में 100 सर्वे पूरा हो चुका है यह सभी के सहयोग से संभव हुआ है । जागरूप एसडीएम सुश्री पूजा सोनी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि यदि फिर भी किसी मतदाता को किसी भी मतदान केंद्र के अंतर्गत कोई जानकारी साझा करना है या किसी प्रकार की परिचर्चा करना है संबंधित बूथ लेवल अधिकारी से 11 दिसंबर के तक चर्चा कर सकते है इस दौरान कोई किसी भी प्रकार से लापरवाही से कोई गड़बड़ी हुई है उसको भी सुधार सकते हैं और कोई संशोधन उसको भी जोड़ सकते हैं इस तरह 11 दिसंबर तक अपने-अपने क्षेत्र के बूथ लेवलअधिकारी से चर्चा कर सकते हैं इस तरह देखा जाए की मां नर्मदा अंचल क्षेत्र के तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 100 सर्वे पूरा हो चुका है जो कि निश्चित ही इस काम में लगे छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों की मेहनत और जागरूकता का परिणाम है । एक युवा जागरुक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी होने के बावजूद भी लगभग हर मतदान केंद्रपर जिम्मेदार एसडीएम मैडम पहुंची निश्चित एसडीएम मैडम जी के मार्गदर्शन में लगातार 226 मतदान केदो पर निरंतर सतत संपर्क रहा ग्रामीण विकास पंचायत विभाग नगरी विकास निकाय राजस्व विभाग सभी के प्रयासों से काम सफल हुआ है निश्चित ही जगरूप मैडम जी एवं पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है । ईएमएस / 05/12/2025