व्यापार
08-Dec-2025


- बीओएम ने सभी आरएलएलआर लिंक्ड लोन पर 0.25 फीसदी ब्याज घटाया नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती के बाद इसका असर बैंकिंग सेक्टर में तुरंत दिखने लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने भी अपने सभी आरएलएलआर लिंक्ड उत्पादों—जिनमें घर, कार, शिक्षा और अन्य ऋण शामिल हैं, पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कमी कर दी है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अनुसार दरों में कटौती के बाद होम लोन की ब्याज दर अब 7.10 फीसदी से शुरू होगी, जबकि कार लोन की ब्याज दर 7.45 फीसदी रहेगी। बैंक का कहना है कि ये दरें मौजूदा समय में बैंकिंग उद्योग की सबसे प्रतिस्पर्धी दरों में शामिल हैं। ब्याज दरों में कमी से ग्राहकों की ईएमआई घटेगी, जिससे उन्हें लोन लेने में आसानी होगी और मांग बढ़ने की संभावना है। सतीश मोरे/08‎दिसंबर ---