व्यापार
08-Dec-2025


- 8 दिसंबर 2025 से लागू नई व्यवस्था में 15 मिनट का प्री-ओपन नई दिल्‍ली (ईएमएस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने सोमवार 8 दिसंबर से फ्यूचर्स और ऑप्शंस (एफएंडओ) मार्केट में पहली बार प्री-ओपन सेशन शुरू कर दिया है। यह कदम भारतीय डेरिवेटिव मार्केट की संरचना में एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। एक्सचेंज का मानना है कि इससे कीमत तय करने की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी होगी, लिक्विडिटी बढ़ेगी और मार्केट ओपन होते ही आने वाले तेज उतार-चढ़ाव में कमी आएगी। यह प्रणाली कैश मार्केट में चल रहे प्री-ओपन सेशन की तर्ज पर बनाई गई है। नया प्री-ओपन सेशन सुबह 9:00 बजे से 9:07/9:08 बजे तक चलेगा। इस दौरान निवेशक अपने ऑर्डर डाल सकते हैं, उन्हें बदल सकते हैं या आवश्यकता होने पर रद्द भी कर सकते हैं। यह सेशन 9:07 से 9:08 के बीच किसी भी समय समाप्त हो सकता है। विशेष रूप से निवेशक मार्केट और लिमिट दोनों तरह के ऑर्डर दे सकेंगे, लेकिन **स्टॉप लॉस और आईओसी ऑर्डर को अनुमति नहीं होगी। शुरुआत में यह प्रणाली केवल करेंट-मंथ फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स* पर लागू होगी, जबकि महीने के अंतिम पांच दिनों में नेक्स्ट-मंथ कॉन्ट्रैक्ट् भी इसमें शामिल हो जाएंगे। ऑर्डर एंट्री समय समाप्त होने के बाद 9:08 से 9:12 बजे तक एनएसई ऑर्डर मैचिंग प्रक्रिया चलाएगा। पहले लिमिट ऑर्डर आपस में मिलाए जाएंगे, उसके बाद बची हुई लिमिट ऑर्डर मार्केट ऑर्डर से मैच होंगी। अंत में मार्केट ऑर्डर एक-दूसरे से मिलाए जाएंगे। इस प्रक्रिया के बाद जो कीमत निकलती है और जिस स्तर पर सर्वाधिक खरीद-बिक्री संभव होती है, उसे इक्विलिब्रियम प्राइस कहा जाता है। यही बाजार की ओपनिंग प्राइस बनेगी। सतीश मोरे/08‎दिसंबर ---